छठ पूजा : समस्तीपुर में गिरी मंदिर की दीवार, दो की मौत, औरंगाबाद में भगदड़ के दौरान 2 बच्चों की मौत

समस्तीपुर/औरंगाबाद:बिहार में छठ पूजा के दौरान समस्तीपुर और औरंगाबाद में हुए दोअलग-अलगहादसे में चार लोगों की मौत की सूचना है. समस्तीपुरमें हसनपुरके बड़गांवमें जहां छठ घाट के पास ही एक मंदिर की दीवार गिरने सेहुए हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी,जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायलगये हैं.वहीं,दूसरीओर औरंगाबाद में छठ के मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2019 10:56 AM

समस्तीपुर/औरंगाबाद:बिहार में छठ पूजा के दौरान समस्तीपुर और औरंगाबाद में हुए दोअलग-अलगहादसे में चार लोगों की मौत की सूचना है. समस्तीपुरमें हसनपुरके बड़गांवमें जहां छठ घाट के पास ही एक मंदिर की दीवार गिरने सेहुए हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी,जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायलगये हैं.वहीं,दूसरीओर औरंगाबाद में छठ के मौके पर अर्घ्य के बादभीड़ बेकाबूहो गयी. इस दौरान हुए भगदड़ में दो बच्चों की मौतहो गयी.

समस्तीपुर से मिल रही जानकारी के मुताबिक छठ घाट के निकट तालाब के किनारे बने काली मंदिर की दीवार अचानक से वहां मौजूद श्रद्धालुओं पर आ गिरी. बताया जा रहा है कि मंदिर की दीवार गिरने से उसमें कई लोगों के अभी भी दबे होने की आशंका है. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मलबा को हटाने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन भी मंगवाई गयी है. मरने वाली दोनों महिलाएंहैं. फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम चल रहा है.

वहीं,बिहार के ही औरंगाबाद में भी छठ पर अर्घ्य के बाद बेकाबू हुई भीड़ से दबकर दो बच्चों की मौत हो गयी है. हादसा देव प्रखंड मुख्यालय स्थित सुर्यकुंड के पास का है. इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरे मेला क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और तत्काल हालात पर नियंत्रण पा लिया गया.

Next Article

Exit mobile version