बिहार : समस्तीपुर कोर्ट परिसर में राजद के बाहुबली नेता अशोक यादव पर फायरिंग, कोर्ट कर्मी को लगी गोली

समस्तीपुर : बिहार में समस्तीपुर कोर्ट के परिवार न्यायालय में हाजिरी देकर निकलते ही रोसड़ा उपकारा से पहुंचे राजद के बाहुबली नेता अशोक यादव पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में वह बाल-बाल बच गये. लेकिन, पुलिस के द्वारा पीछा करने पर भाग रहे अपराधियों की चलायी गोली से कोर्ट का एक कर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2019 9:40 PM

समस्तीपुर : बिहार में समस्तीपुर कोर्ट के परिवार न्यायालय में हाजिरी देकर निकलते ही रोसड़ा उपकारा से पहुंचे राजद के बाहुबली नेता अशोक यादव पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में वह बाल-बाल बच गये. लेकिन, पुलिस के द्वारा पीछा करने पर भाग रहे अपराधियों की चलायी गोली से कोर्ट का एक कर्मी घायल हो गया. घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गयी. जिसका फायदा उठाकर अपराधी भागने में सफल हो गये.

इधर, घटनास्थल के पास मौजूद एक युवक ने अपराधियों की गोली से घायल कर्मी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी कर्मी सब जज वन का चतुर्थवर्गीय कर्मचारी प्रभु प्रकाश टोप्पो बताया जाता है. गोली उसके जबड़े को चीरते हुए निकल गयी है. घटना सोमवार की दोपहर करीब 2.45 बजे हुई. जानकारी के अनुसार अशोक यादव को रोसड़ा उपकारा से प्रोडक्शन पर परिवार न्यायालय में विवाह विच्छेद वाद संख्या 95/18 में उपस्थित कराने के लिए गया था.

हाजिरी के बाद जैसे ही पुलिसकर्मी अशोक यादव को लेकर बाहर निकले कि गेट पर पूर्व से घात लगाये तीन अपराधियों ने उस पर पिस्टल से फायरिंग कर शुरू कर दी. संयोग से अपराधियों की गोली उसके गर्दन के बगल से निकल कर दीवाल में जा लगी. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उसे लेकर न्यायालय में भाग खड़े हुए. फायरिंग करने के बाद एक अपराधी भीड़ के बीच होकर भागा. वहीं दो अपराधी कचहरी सड़क से काशीपुर की ओर भाग खड़े हुए.

पुलिस का एक जवान भाग रहे अपराधियों को खदेड़ने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उस पर भी फायरिंग की. पुलिस के जवान ने भी एक राउंड जबाबी फायरिंग की. लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर अपराधी भाग खड़े हुए. इसी बीच हनुमान मंदिर के समीप सड़क किनारे सब्जी खरीद रहे कोर्ट कर्मी प्रभु प्रकाश टोप्पो को एक गोली लग गयी.

उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. नगर थाना पुलिस एवं सदर डीएसपी प्रितिश कुमार के साथ एसपी विकास बर्मन भी घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी ने घटना को लेकर परिवार न्यायालय के न्यायाधीश से बात करने के बाद अशोक यादव से घटना की जानकारी ली. समाचार प्रेषण तक नगर थाना पुलिस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी थी.

क्या कहते हैं एसपी

कोर्ट में उपस्थापन के दौरान कुछ लोगों ने अशोक यादव पर फायरिंग की है. इस घटना में वह बालबाल बच गया है. लेकिन भीड़ में हुई गोलीबारी में एक कर्मी घायल हो गया है. अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. (विकास बर्मन, एसपी, समस्तीपुर)

Next Article

Exit mobile version