समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदीवा में सोमवार की रात ट्रैक्टर व ऑटो की भिड़ंत हो गयी. इसमें ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी मो. एनूल के 36 वर्षीय पुत्र मो. इसराइल के रूप में की गयी है.
घटना को लेकर मृतक के रिश्तेदार खानपुर थाना क्षेत्र के बुजुर्गद्वार निवासी मो.अजीम ने बताया कि सोमवार की रात इसराइल ऑटो से अपने ससुराल बुजुर्गद्वार जा रहा था. इसी दौरान समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर मोरदीवा अस्पताल के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने ऑटो में ठोकर मार दिया. इस घटना में ऑटो पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये.