जिलाधिकारी ने जनवितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस रद्द किया

समस्तीपुर : जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को विद्यापतिनगर के साहिट पंचायत के वार्ड पांच स्थित जन वितरण प्रणाली केन्द्र का औचक निरीक्षण किया़ निरीक्षण के क्रम में जनवितरण प्रणाली परिसर में किसी प्रकार सूचना बोर्ड नहीं लगा था, जिससे कि केन्द्र की पहचान की जा सके़ जन वितरण प्रणाली केन्द्र भी बंद पाया गया़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 1:10 AM

समस्तीपुर : जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को विद्यापतिनगर के साहिट पंचायत के वार्ड पांच स्थित जन वितरण प्रणाली केन्द्र का औचक निरीक्षण किया़ निरीक्षण के क्रम में जनवितरण प्रणाली परिसर में किसी प्रकार सूचना बोर्ड नहीं लगा था, जिससे कि केन्द्र की पहचान की जा सके़ जन वितरण प्रणाली केन्द्र भी बंद पाया गया़ केन्द्र की डीलर रंजू देवी द्वारा मांगे जाने पर भी भंडारण पंजी उपस्थित नहीं किया गया़ जांच के दौरान जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा किसी बात का संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया.

उसके बाद जिलाधिकारी ने कई लाभुकों के घर पर जाकर उनको मिलने वाली खाद्यान्न का निरीक्षण किया़ सभी लाभुकों ने जन वितरण केन्द्र में अनियमितता की शिकायत की़ सबों ने जिलाधिकारी को बताया कि आवंटित खाद्यान्न उन्हें कम मात्रा में प्राप्त होता है. उन लोगों से सरकारी दर से अधिक शुल्क चार्ज किया जाता है़ मामले की गंभीरता को देखते हुये जिला पदाधिकारी उक्त जनवितरण प्रणाली केन्द्र के लाइसेंस संख्या 65/2008 को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है.