हथियार के बल पर अपराधियों ने दंपती को लूटा, पुलिस जांच शुरू

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा रोड में इमली चौक के पास अपराधियों ने एक बाइक सवार दंपती के साथ लूटपाट की. घटना रविवार की सुबह की बतायी जाती है. बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर घटना को अंजाम दिया. लूटपाट करने के बाद अपराधी पूसा की ओर भाग निकले. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2019 12:50 AM

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा रोड में इमली चौक के पास अपराधियों ने एक बाइक सवार दंपती के साथ लूटपाट की. घटना रविवार की सुबह की बतायी जाती है. बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर घटना को अंजाम दिया. लूटपाट करने के बाद अपराधी पूसा की ओर भाग निकले.

सूचना पर पहुची पुलिस घटना की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, पुनास गांव निवासी मुकेश कुमार अपनी पत्नी के साथ रविवार को यज्ञ देखकर वारिसनगर से लौट रहे थे. इसी दौरान गरुआरा रोड में इमली चौक के समीप एक पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर दंपती को रोका. हथियार के बल पर मुकेश की पत्नी के गले से सोने का चेन, हाथ का बाला आदि छीन लिया. साथ ही, उनसे बैग भी छीन लिया.

जिसमें कुछ रुपये एवं कपड़े आदि थे. घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. बाद में, पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर घटना की तहकीकात शुरू की. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक दंपती से छिनतई किये जाने की घटना सामने आई है. घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version