फिरौती के लिए हुआ था बच्चों का अपहरण!
हसनपुर : थाना के सुरहा गांव से अपहृत दो मासूम बच्चों की सकुशल बरामदगी से परिजनों ने जहां राहत की सांस ली है. वहीं इस मामले में नये तथ्य भी सामने आ रहे हैं. अपहृत बच्चे प्रशांत और आनंद के पिता पंकज यादव ने पुलिस को बताया है कि अपहरण के बाद उसके मोबाइल पर […]
हसनपुर : थाना के सुरहा गांव से अपहृत दो मासूम बच्चों की सकुशल बरामदगी से परिजनों ने जहां राहत की सांस ली है. वहीं इस मामले में नये तथ्य भी सामने आ रहे हैं. अपहृत बच्चे प्रशांत और आनंद के पिता पंकज यादव ने पुलिस को बताया है कि अपहरण के बाद उसके मोबाइल पर कॉल आया था. जिसमें कहा गया था कि पूर्व में तीन लाख रुपये मांगे थे. परंतु नहीं दिया. तुम्हारे दोनों बच्चों को उठा लिया है. बिना देर किये उसने इसकी सूचना पुलिस को दी.
थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि अपहरण की सूचना मिलते ही रोसड़ा डीएसपी सहियार अख्तर के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी शुरू की गयी. दोनों बच्चों को सीमावर्ती बेगूसराय जिला के अलौली थाना अंतर्गत सिमराहा गांव से सकुशल बरामद कर लिया गया. इस दौरान कथित अपहरणकर्ता चंद्रशेखर यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. घटना के बावत बच्चों के पिता ने पुलिस को आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि बच्चे विद्यालय गये थे. इसके बाद वह अपनी पत्नी ललिता देवी के साथ डाक्टर के यहां जाने को निकले. इसी बीच रास्ते में घर की चाबी देने की याद आने पर स्कूल गयी.
जहां बच्चों को नहीं पाया. खोजबीन के दौरान बच्चों के अपहरण की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी गयी थी. मौके पर अनि संजय कुमार, विजय सिंह, अजीत कुमार, जीतू प्रसाद यादव, सुरेश चंद्र पांडेय आदि थे. ज्ञात हो कि सोमवार को स्कूल गये दोनों बच्चों का अपहरण कर लिया गया था. जिसे पुलिस ने अलौली थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया.