अस्पताल में ईसीजी सेवा ठप, लौट रहे मरीज, नयी मशीन खरीदने का प्रस्ताव

15 दिनों से खराब पड़ी है ओपीडी की ईसीजी मशीन... मरम्मत के लिए भेजी गयी है पटना, मरीजों को हो रही परेशानी समस्तीपुर : सदर अस्पताल में ईसीजी की सेवा ठप हो गयी है. इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिदिन आधा दर्जन मरीजों को ईसीजी कराने के लिए निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 12:45 AM

15 दिनों से खराब पड़ी है ओपीडी की ईसीजी मशीन

मरम्मत के लिए भेजी गयी है पटना, मरीजों को हो रही परेशानी

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में ईसीजी की सेवा ठप हो गयी है. इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिदिन आधा दर्जन मरीजों को ईसीजी कराने के लिए निजी जांच केंद्रों पर जाना पड़ रहा है. जानकारों के अनुसार, पिछले करीब 15 दिनों से ईसीजी मशीन खराब पड़ा है. लेकिन स्वास्थ्य प्रशासन इसको लेकर संजिदा नजर नहीं आ रहा है. जिसका खामियाजा गरीब मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. दिल का दौरा पड़ने या दिल की अन्य बीमारी की आशंका वाले रोगियों का सबसे पहले ईसीजी कराना आवश्यक होता है.

प्रतिदिन पांच से छह ऐसे मरीज सदर अस्पताल पहुंचते हैं, जिन्हें दिल की बीमारी होती है. ऐसे में चिकित्सक उन्हें ईसीजी कराने की परामर्श देते हैं, लेकिन मशीन के खराब रहने के कारण उनका यहां ईसीजी नहीं हो पाता. एक दो दिन तो वे सेवा शुरू होने का इंतजार में अस्पताल का चक्कर लगाते हैं. बाद में, मजबूर होकर निजी जांच घर में जाकर ईसीजी करवाते हैं.