संपत्ति विवाद में भांजा ने नाना के साथ मिलकर मामा को पीटा
समस्तीपुर : खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा गांव में संपत्ति विवाद में एक भांजा ने अपने नाना के साथ मिलकर मामा की जमकर पिटायी कर दी. जख्मी मामा को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए खानपुर पीएचसी में भर्ती कराया. बाद में घटना की लिखित शिकायत जख्मी युवक ललन झा ने स्थानीय थाने में दर्ज […]
समस्तीपुर : खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा गांव में संपत्ति विवाद में एक भांजा ने अपने नाना के साथ मिलकर मामा की जमकर पिटायी कर दी. जख्मी मामा को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए खानपुर पीएचसी में भर्ती कराया. बाद में घटना की लिखित शिकायत जख्मी युवक ललन झा ने स्थानीय थाने में दर्ज करायी.
जिसमें उसने अपने भांजा धरमपुर निवासी विक्रम झा एवं पिता शेषकांत झा को आरोपित किया है. घटना शुक्रवार की दोपहर की बतायी गयी है. पुलिस को दिये आवेदन में ललन झा ने कहा है कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है. पिछले कुछ दिनों से वह घर आया हुआ है.
शुक्रवार की दोपहर उसके भांजा एवं पिता ने खतुआहा चौक पर अचानक उसपर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने हथौड़ा से उसपर वार किया, फिर लात-घुसों की बरसात कर दी जिसमें वह जख्मी हो गया. घटना के पीछे पूर्व से चली आ रही संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. जख्मी के अनुसार उसने अपनी कमायी से गांव में घर बनवाया है.
लेकिन वह गांव कभी-कभार ही आता है. उसके दिल्ली में रहने की वजह से उसके पिता एवं घर के अन्य सदस्य उसके घर पर कब्जा जमाकर उसे पैत्रिक संपत्ति से बेदखल करने का प्रयास कर रहे हैं. विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज की जाती है साथ ही अक्सर जान से मार देने की धमकी भी दी जाती है.
समाचार प्रेषण तक घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. उधर, दूसरी ओर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के असिनपुर गांव में पूर्व के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने सुरेंद्र पासवान के पुत्र जितेंद्र कुमार की जमकर पिटायी कर दी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है.