बाइक सवार बदमाशों ने रेलवे ठेकेदार को मारा गोली, 15 हजार रुपये लूटे

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 डैनी चौक पर बेगूसराय से सहदेई जा रहे रेलवे ठेकेदार को दो बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. जानकारी के अनुसार बेगूसराय के मुसफिल थाना क्षेत्र के खम्हार निवासी शशिभूषण सिंह के पुत्र नलिन कुमार (30) बेगूसराय से महनार सहदेई अपने बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2019 12:16 PM

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 डैनी चौक पर बेगूसराय से सहदेई जा रहे रेलवे ठेकेदार को दो बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. जानकारी के अनुसार बेगूसराय के मुसफिल थाना क्षेत्र के खम्हार निवासी शशिभूषण सिंह के पुत्र नलिन कुमार (30) बेगूसराय से महनार सहदेई अपने बाइक से जा रहे थे. इसीदौरान एनएच 28 डैनी चौक के पास पीछे से आरहे दो बाइक सवार अपराधियों ने पहले बाइक को रुकवाया और मारपीट करते हुए पिस्टल से एक गोली जांघ में मारी.

इसके बाद ही ठेकेदार के पास से 15 हजार नगद सहित कई सामान छीनकर मारपीट करने लगे. आसपास के लोग जुटे तोसभी भाग खड़े हुए. ग्रामीणों की मदद सेघायलठेकेदार गंभीर हालत में दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल पहुंचे डीएसपी कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र व पीड़ित ठीकेदार से पूछताछ कर आगे की करवाई में जुट गये है.

Next Article

Exit mobile version