दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर-मंसूरचक पथ स्थित महावीर चौक के पास बाइक सवार ने पैदल जा रहे राहगीर को धक्का मार दिया. इससे बाइक चालक भी जख्मी हो गया. लोगों ने दोनों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.
घायलों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के वनवारीपुर वार्ड संख्या 11 निवासी अरुण चौरसिया के पुत्र सन्तोष कुमार (20) व दलसिंहसराय बेलबन्ना निवासी स्व. सोनी पासवान के पुत्र अखिलेश पासवान (21) शामिल हैं. सभी जख्मियों का इलाज किया जा रहा है.