शहर से जुड़ने वाले सभी इंट्री प्वाइंट पर 24 घंटे वाहन चालकों की जांच
समस्तीपुर : शहर की सुरक्षा चुस्त होगी. इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है. इसके तहत शहर में सरपट दौड़ने वाले छोटे व भारी वाहनों पर भी शिकंजा कसेगा. नये प्लान के तहत शहर से जुड़ने वाले सभी मुख्य मार्गों के इंट्री प्वाईंट पर चेक प्वाईंट होगा. यहां तैनात पुलिस पदाधिकारी राउंड द क्लॉक सक्रिय रहेंगे.
जिला मुख्यालय में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच करेंगे. उनकी निगाहें अपराधियों और दागदार दामन वाले लोगों के आवाजाही पर विशेष रूप से रहेगी. इन चेक प्वाइंटों पर पुलिस पदाधिकारी हेल्मेट, पेपर एवं ओवरलोडिंग की चेकिंग से ज्यादा उनके शरीर, सामान, वाहनों की डिक्की को चेक करेंगे. रविवार को एसपी विकास बर्मन ने इसको लेकर नगर थाना पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की.
इसमें व्यवस्था को सोमवार से ही लागू करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर लाइन डीएसपी उदय कुमार, नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम अचार्य, महिला थानाध्यक्ष नीलिमा कुमारी, एससीएसटी थानाध्यक्ष कमल राम, यातायात प्रभारी एसआई खुर्शीद आलम एवं मथुरापुर ओपी अध्यक्ष संजय कुमार उपस्थित थे.
इन जगहों पर सुधार की जरूरत : यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए यहां सुधार की बहुत जरूरत है. वैसे तो शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कुछ महीने पूर्व वन वे सिस्टम को लागू किया गया. जिला प्रशासन ने इस व्यवस्था को लागू करने के लिए शहर के टुनटुनिया गुमटी, रामबाबू चौक, मथुरापुरघाट, गणेश चौक एवं स्टेशन चौक एवं थानेश्वर मंदिर के समीप होमगार्ड जवानों की तैनाती भी की थी. लेकिन धरातल पर पूरी तरह से वह लागू नहीं हो पाया.
इसके अलावा सुबह के आठ बजे से शाम के आठ बजे तक ट्रकों के प्रवेश पर भी रोक लगायी गयी थी. लेकिन कुछ स्थानों पर इन्हें ट्रैफिक व्यवस्था में लगे जवानों द्वारा ही प्रवेश दे दिया जाता है. मथुरापुरघाट पर जगह और मानक को ताक पर रखकर गोलंबर का निर्माण कराया गया. जो इन दिनों आसपास के फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण एवं ई रिक्शा चालकों अवैध स्टैंड के कारण जाम का मुख्य कारण बन गया है. इसपर संबंधित पुलिस को ध्यान देने की जरूरत है.