19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को मारी गोली, लोगों ने बदमाश को पुलिस को सौंपा

विभूतिपुर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के एकडारा गांव में सोमवार की देर शाम सशस्त्र बदमाश ने एक किसान के घर जम कर गोलीबारी की. इस घटना में किसान लूटन महतो का 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे दो गोली लगी है. स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे […]

विभूतिपुर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के एकडारा गांव में सोमवार की देर शाम सशस्त्र बदमाश ने एक किसान के घर जम कर गोलीबारी की. इस घटना में किसान लूटन महतो का 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे दो गोली लगी है. स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है.

पीड़ित व आरोपित का घर आमने-सामने बताया गया है. फायरिंग की आवाज सुन कर जुटे ग्रामीणों ने मानाराय टोल के बदमाश विकास कुमार राय को पकड़कर पहले पीटा, फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले राजेश की पत्नी के साथ विकास ने दुष्कर्म किया था, जिसकी प्राथमिकी महिला थाने में कांड संख्या 59/18 दर्ज है. इस मामले में विकास फरार चल रहा था. उसके विरुद्ध कोर्ट ने कुर्की-जब्ती का आदेश निर्गत किया था. लोगों की मानें तो इसी केस का सुलहनामा करने के दबाव को लेकर विकास ने पीड़ित के घर पहुंच कर फायरिंग की. घटना की सूचना पर पहुंचे डीएसपी एस अख्तर मामले की छानबीन व गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने में जुटे हैं.
गिरफ्तार विकास का बाकीआपराधिक इतिहास रहा है. वह कई बार जेल जा चुका है. पिछले दिनों उसने अपनी पत्नी को भी गोली मार कर घायल कर दिया था. इस मामले में उसने पीड़ित परिवार के विरुद्ध केस दर्ज कराने का भी प्रयास किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें