एनएच पर टैंकर-ट्रक की सीधी टक्कर में ट्रक चालक की मौत
मसरीघरारी के फतेहपुर गांव के समीप हुई घटना घटना के बाद पेट्रोल लूटने की मची होड़ सरायरंजन/ ताजपुर : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समीप एनएच 28 पर मंगलवार की दोपहर तेल टैंकर व ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें ट्रक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. टैंकर का चालक […]
मसरीघरारी के फतेहपुर गांव के समीप हुई घटना
घटना के बाद पेट्रोल लूटने की मची होड़
सरायरंजन/ ताजपुर : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समीप एनएच 28 पर मंगलवार की दोपहर तेल टैंकर व ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें ट्रक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. टैंकर का चालक व उपचालक गंभीर रूप से जख्मी है. दोनों घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए मुसरीघरारी स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है.
पुलिस मृतक ट्रक चालक की पहचान के कवायद में जुटी है. घायल टैंकर चालक की पहचान बेगूसराय जिले के भगवानपुर निवासी रामानंद यादव व उप चालक भरत तांती के रूप में की गई है.
घटना के बाबत लोगों ने बताया कि तेल टैंकर बरौनी रिफाइनरी से मोतिहारी के लिए चली थी. इसी दौरान फतेहपुर गांव के समीप मिडिल स्कूल के निकट एनएच 28 पर ताजपुर की ओर से आ रही ट्रक व तेल टैंकर में सीधी टक्कर हो गई. जिससे ट्रक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गई. टैंकर के चालक व चालक गंभीर रूप से जख्मी है.
घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मुसरीघरारी पुलिस को दी. तेल टैंकर में फंसे चालक व चालक को ग्रामीण छोड़कर टैंकर से गिर रहे पेट्रोल को डब्बा, बाल्टी, व अपने-अपने गाड़ियों में भरने में जुटे रहे. पेट्रोल भरने की धुन में चालक व उपचालक के कराहने की आवाज गुम हो गयी. लोग सहायता की जगह पेट्रोल को भरने में लगे रहे. पुलिस के मना करने के बाद भी लोग उनकी एक बात नहीं सुनी.
नतीजतन पुलिस की आवाज पेट्रोल की लूट में मौन रह गयी. लोग पेट्रोल लूटकर घर ले गये. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने घायलों को भी टैंकर से निकालकर इलाज के लिए मुसरीघरारी निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. काफी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे ट्रक चालक के शव को पुलिस ने बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा. वहीं घायलों को उपचार के लिए भेजा गया. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस जब्त कर लिया है.