ऑटो व बाइक की टक्कर में घायल की हुई मौत, मातम

सरायरंजन/ ताजपुर : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समीप एनएच 28 पर बुधवार की शाम ऑटो व बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें बाइक चालक की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी है.... घायल को पुलिस द्वारा इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2019 12:40 AM

सरायरंजन/ ताजपुर : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समीप एनएच 28 पर बुधवार की शाम ऑटो व बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें बाइक चालक की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी है.

घायल को पुलिस द्वारा इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. मृतक की पहचान वैशाली जिला के बलिगांव थाना अंतर्गत चंपापुर गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में की गयी है. वहीं घायल की पहचान नहीं हो पायी है. घटना के बाबत लोगों ने बताया कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति मुसरीघरारी से ताजपुर की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान फतेहपुर गांव के समीप एनएच 28 पर ताजपुर की ओर से आ रहे ऑटो व बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बाइक चालक की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. वहीं बाइक के पीछे बैठे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
उसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मुसरीघरारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मुसरीघरारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गयी. पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.