बरात में चली गोली, फोटोग्राफर की मौत

समस्तीपुर : बिहार केसमस्तीपुर में शहर के रेलवे कॉलोनी स्थित इंद्रालय में आयी एक बरात में गुरुवार की रात गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक विजय कुमार बेगूसराय के जिले के शोकहारा गांव का रहने वाला था. वह लड़का पक्ष की ओर से शादी में फोटोग्राफी करने आया था. सूचना मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2019 11:05 PM

समस्तीपुर : बिहार केसमस्तीपुर में शहर के रेलवे कॉलोनी स्थित इंद्रालय में आयी एक बरात में गुरुवार की रात गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक विजय कुमार बेगूसराय के जिले के शोकहारा गांव का रहने वाला था. वह लड़का पक्ष की ओर से शादी में फोटोग्राफी करने आया था. सूचना मिलने पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि आदर्शनगर निवासी अशोक झा के पुत्र प्रवीण की शादी रेलवे कालोनी निवासी रामबाबू झा की पुत्री साथ तय थी. इसी को लेकर इंद्रालय में शादी की तैयारी थी. गुरुवार की देर शाम दरवाजा लगाने के क्रम में बराती पक्ष के लोग फायरिंग कर रहे थे. इसी क्रम में एक गोली फोटोग्राफी कर रहे विजय कुमार को लग गयी. गोली उसके सीने में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद विवाह स्थल पर अफरातफरी मच गयी. फिलहाल गोली चलाने वाले की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस उसकी तलाश में विवाह स्थल पर मौजूद परिजनों से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version