गांगमोहन घाट पर डूबने से अधेड़ महिला की मौत
जेसीबी द्वारा खोदे गये गड्ढे में िगरी, मौत लोगों के साथ गयी थी जलावन का लकड़ी चुनने मोरवा : गांगमोहन घाट पर गहरे पानी मे डूबने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई. मृतक रायपुर टांडा निवासी शत्रुघ्न सहनी की पत्नी जागो देवी (50) है. घटनास्थल पर सरायरंजन थाना की पुलिस पहुंच कर शव […]
जेसीबी द्वारा खोदे गये गड्ढे में िगरी, मौत
लोगों के साथ गयी थी जलावन का लकड़ी चुनने
मोरवा : गांगमोहन घाट पर गहरे पानी मे डूबने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई. मृतक रायपुर टांडा निवासी शत्रुघ्न सहनी की पत्नी जागो देवी (50) है. घटनास्थल पर सरायरंजन थाना की पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतका अपने कुछ लोगों के साथ जलावन चुनने गयी थी.
इसी क्रम में गांग मोहन घाट के निकट वह जेसीबी से खुदे गहरे गढ़े में फिसल गई. जब तक लोग शोर सुनकर जुटे और उसे निकालते उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है.