उजियारपुर से लूटी गयी वैन पटोरी से बरामद, 17 कार्टन शराब किया जब्त

एक अपराधी को किया गिरफ्तार शाहपुर पटोरी : उजियारपुर थाना क्षेत्र से लूटी गयी पिकअप वैन को पटोरी में 17 कार्टन शराब के साथ गुरुवार को बरामद कर लिया गया. साथ ही वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग निवासी सुजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पिकअप वैन से कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 12:10 AM

एक अपराधी को किया गिरफ्तार

शाहपुर पटोरी : उजियारपुर थाना क्षेत्र से लूटी गयी पिकअप वैन को पटोरी में 17 कार्टन शराब के साथ गुरुवार को बरामद कर लिया गया. साथ ही वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग निवासी सुजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पिकअप वैन से कुल 150 लीटर मैकडॉवेल कंपनी की शराब बरामद की गई है.
शराब अरुणाचल प्रदेश की बनी थी. पिकअप वैन (बीआर 06 जीबी/7634) समस्तीपुर निवासी आनंद खेमका की है. गाड़ी को अपराधियों ने 26 नवंबर को उजियारपुर के सातनपुर से लदी हुई प्लाई के साथ हथियार के बल पर लूट लिया था. इस संबंध में उजियारपुर थाने में वाहन मालिक ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
गुरुवार की सुबह गश्ती के दौरान कुशो चौक के समीप यह वाहन लदी हुई शराब के साथ पकड़ा गया. वाहन के ड्राइवर सह अपराधी सुजीत के पास से एक मोबाइल जब्त कर लिया है. मौके से एक अन्य साथी फरार होने में सफल रहा. शराब महनार से विद्यापति नगर ले जाया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version