बाइक सवार दो अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शुक्रवार की सुबह किराना व्यवसायी को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए मुसरीघरारी स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. […]
सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शुक्रवार की सुबह किराना व्यवसायी को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए मुसरीघरारी स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.
प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. जख्मी की पहचान फतेहपुर गांव के वार्ड 10 निवासी प्रभु सिंह के रूप में की गयी है. घटना के बाबत लोगों ने बताया कि व्यवसायी फतेहपुर में एनएच 28 के किनारे स्थित मध्य विद्यालय के समीप किराना दुकान चलाता है. शुक्रवार को भी दुकान खोला. इसी बीच अचानक गोली चलने की आवाज हुई.
आवाज सुनकर आसपास के लोग निकले, तो ग्रामीणों को देखकर अपराधी ताजपुर की ओर फरार हो गये. दुकानदार घटनास्थल पर ही जख्मी हालत में जमीन पर गिरा पड़ा था. उसके जबरा में एक गोली लगी थी. जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी.
इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मुसरीघरारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मुसरीघरारी पुलिस ने घटना की छानबीन में जुट गयी है. हालांकि घटना के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. संवाद प्रेषण तक घटना के संबंध में परिजन द्वारा आवेदन भी थाना में नहीं दिया गया था. फिलहाल पुलिस घटना के संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.