डीएसपी ने अपराधियों पर नजर रखने का दिया टास्क

हसनपुर : एसडीपीओ एस. अख्तर शनिवार को हसनपुर पहुंच कर थाना का निरीक्षण किया. करीब तीन घंटे तक निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण को लेकर निर्देश दिये. थाना परिसर में बैठक कर उन्होंने कांड से संबंधित कागजातों को खंगालते हुए फरार अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2019 12:00 AM

हसनपुर : एसडीपीओ एस. अख्तर शनिवार को हसनपुर पहुंच कर थाना का निरीक्षण किया. करीब तीन घंटे तक निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण को लेकर निर्देश दिये. थाना परिसर में बैठक कर उन्होंने कांड से संबंधित कागजातों को खंगालते हुए फरार अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. थाना अभिलेख को अद्यतन करने व लंबित कांडों की समीक्षा की.

वतर्मान स्टेटस देखते हुए लंबित कांडों का निपटारा, गश्ती को नियमित व सजग तरीके से करने, हाल ही में काले ढाला पर बाइक लूट की घटना में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी तलब की. संपत्तिमूलक कांड में संलिप्त लोगों की सूची की मांग की. जो पूर्व में ऐसे कांडों में संलिप्त थे उस पर नज़र रखने का निर्देश दिया.

सीमावर्ती थाना के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीमावर्ती थाना से समन्वय स्थापित करने चीनी मिल पेराई सत्र चालू होने से आये दिन मुख्य बाजार में जाम की स्थिति को देखते हुए चीनी मिल के शशांक श्रीवास्तव को बुलाकर कई निर्देश दिये. इस मौके पर एसआई संजय कुमार सिंह, अजित कुमार, सुरेश चंद्र पांडेय, भरत पासवान, संतोष शर्मा, मो. शकील सहित कई पुलिसकर्मी व चौकीदार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version