बदमाशों ने युवक की हत्या कर शव को खैरी गाछी में फेंका
ख़ानपुर : अज्ञात अपराधियों ने युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से लाश को खैरी गाछी में लाकर फेंक दिया. शनिवार को बकरी चराने गयी महिला की नजर लाश पर पड़ी तो घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. […]
ख़ानपुर : अज्ञात अपराधियों ने युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से लाश को खैरी गाछी में लाकर फेंक दिया. शनिवार को बकरी चराने गयी महिला की नजर लाश पर पड़ी तो घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. साथ ही लाश की पहचान की कोशिश आरंभ कर दी है. हालांकि अब तक इसमें पुलिस को सफलता नहीं मिल पायी है. शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों बड़ी ही बेरहमी से उसकी हत्या की है.
युवक के गर्दन पर तेज धारदार हथियार से वार किये जाने के निशान साफ नजर आ रहे थे. लोगों का मानना है कि अपराधी बड़ी ही क्रूक अंदाज में इस घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने लाश का हाथ काटा है. उसके कान भी कटा गया है. मृत युवक की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास आकी जा रही है.
थानाध्यक्ष विजय शंकर साह का बताना है कि लाश की पहचान नहीं हो सकी है. इसके लिए आसपास के लोगों और थानों से मदद ली जा रही है. जल्द ही शव की पहचान कर ली जायेगी. जिसके बाद अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस को आसानी होगी. फिलहाल अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस उस स्थल की बारीकी से जांच में जुटी है जहां लाश को फेंका गया है.
ताकि अपराधियों द्वारा छोड़े गये साक्ष्य को इक्ट्ठा कर उन तक पहुंचा जा सके. मिली जानकारी के अनुसार खैरी गाछी गांव से थोड़ा हट कर है. शनिवार की दोपहर गांव की ही एक महिला अपनी बकरियों को लेकर गाछी की ओर चराने गयी थी. इसी क्रम में आम के बगीचे के निकट युवक की लाश पर उसकी नजर पड़ी. महिला ने बताया कि शव की स्थिति को देखकर उसके मुंह से चीख निकल गयी.
जिसे सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे तो उसने लाश दिखायी. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. लोग लाश की पहचान करने की कोशिश करने लगे परंतु वे सफल नहीं पाये. बाद में घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. ताकि पुलिस अपराधियों तक पहुंच कर मृतक को न्याय दिला सके.