20 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित निकाला गया
सरायरंजन : रायपुर बजुर्ग पंचायत के जान मोहम्मद टोले में मंगलवार को नल जल योजना की बोरिंग के लिये खोदे गये 20 फीट गहरे बोरबेल में गांव के अखिलेश राय का ढाई वर्षीय पुत्र बबलू कुमार उर्फ बदलु गिर गया. जेसीबी की मदद से पांच घंटे के अथक प्रयास से उसे सुरक्षित निकाल लिया गया. […]
सरायरंजन : रायपुर बजुर्ग पंचायत के जान मोहम्मद टोले में मंगलवार को नल जल योजना की बोरिंग के लिये खोदे गये 20 फीट गहरे बोरबेल में गांव के अखिलेश राय का ढाई वर्षीय पुत्र बबलू कुमार उर्फ बदलु गिर गया. जेसीबी की मदद से पांच घंटे के अथक प्रयास से उसे सुरक्षित निकाल लिया गया. बच्चा खेलने के दौरान बोरबेल में गिर था. बचाव कार्य में ग्रामीणों के साथ सीओ विजय कुमार तिवारी, बीडीओ गंगासागर सिंह,थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी जुटे हुये थे़ लोगों ने सूझबूझ का परिचय दिया.