समस्तीपुर में विवाहिता की अधजली लाश मिली
समस्तीपुर : जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोगलानीचक से कशोर जानेवाली कच्ची पगडंडी में गोही पंचायत अधीन दमदरी चौर से बुधवार की सुबह पुलिस ने एक युवती की अधजली लाश बरामद की है. मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी उम्र करीब 27-28 साल बतायी जा रही है. घटनास्थल पर पुलिस को मिले […]
समस्तीपुर : जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोगलानीचक से कशोर जानेवाली कच्ची पगडंडी में गोही पंचायत अधीन दमदरी चौर से बुधवार की सुबह पुलिस ने एक युवती की अधजली लाश बरामद की है. मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी उम्र करीब 27-28 साल बतायी जा रही है.
घटनास्थल पर पुलिस को मिले सामान से ऐसा प्रतीत हो रहा कि महिला की हत्या अन्यत्र कर घटनास्थल पर ही रात में जलाया गया है. महिला के हाथ में ब्लू रंग की मोटी चूड़ी है. बगल में ब्लू रंग के पेटीकोट का जला हुआ टुकड़ा और पांव लाल रंग से रंगा हुआ दिख रहा है. इससे प्रतीत होता है कि वह शादीशुदा थी.
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि संभवत: अपराधियों ने महिला के साथ दुष्कर्म के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से जला कर मारा है. वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है. मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही बंगरा थाना पुलिस ने भी एक अज्ञात किशोरी की लाश बरामद की थी.