पुलिस को सफलता
एक देसी कट्टा, दो गोली, लूटी गयी बाइक, मोबाइल व नकदी बरामद
सिंघिया के कुंडल ढाला के पास सीएसपी संचालक से हुई थी 73 हजार की लूट
समस्तीपुर :जिले के हसनपुर एवं सिंघिया थाना क्षेत्र में हुई दो लूटकांडों का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधकर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
जिनके पास एक देशी कट्टा, दो गोली, लूटी गयी एक बाइक, पांच मोबाइल एवं 22 सौ रुपये नगदी भी बरामद किये गये हैं. बुधवार को एसपी विकास बर्मन ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. पकड़े गये अपराधियों की पहचान बिथान थाना क्षेत्र के सखवा निवासी लाल विजय साह, रमेश मुखिया एवं हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरहा बसंतपुर निवासी मनीष कुमार व रंधीर कुमार के रूप में की गयी है.
अपराधियों के इस गुट ने ही 06 नवंबर को हसनपुर के सीएसपी संचालक से सिंघिया थाना क्षेत्र के कुंडल ढाला के पास 73 हजार रुपया लूट लिया था. इसके बाद इन्हीं अपराधियों ने हसनपुर थाना क्षेत्र के काले ढाला के समीप 16 नवंबर को सिंघिया के एक व्यक्ति से बाइक, मोबाइल व रुपये लूट लिये थे. पकड़े गये अपराधियों के पास से लूटी गयी यह बाइक भी बरामद की गयी है.
एसपी के अनुसार, इन घटनाओं के उद्भेदन के लिए रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. एसआइटी में डीआइयू प्रभारी संजय कुमार, रोसड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार, हसनपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, सिंघिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार को शामिल किया गया था.
एसआइटी ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं टेक्निकल सेल की मदद से कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों ने लूट की कई घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. इसके लिए आसपास के सीमावर्ती जिलों की पुलिस से भी संपर्क की जा रही है.