एक ट्रक शराब के साथ तीन तस्कर धराये

जब्त ट्रक से 323 कार्टन में रखे 9 हजार 888 बोतल विदेशी शराब बरामद गाजियाबाद से खानपुर के तस्करों ने मंगायी थी एक ट्रक शराब, छानबीन शुरू समस्तीपुर : नगर थाना पुलिस को शराब बरामदगी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक ट्रक शराब के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2019 12:31 AM

जब्त ट्रक से 323 कार्टन में रखे 9 हजार 888 बोतल विदेशी शराब बरामद

गाजियाबाद से खानपुर के तस्करों ने मंगायी थी एक ट्रक शराब, छानबीन शुरू
समस्तीपुर : नगर थाना पुलिस को शराब बरामदगी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक ट्रक शराब के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
शुक्रवार को नगर थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता में सदर डीएसपी प्रितिश कुमार ने इसकी जानकारी दी़ उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी नंबर की एक ट्रक मुसरीघरारी की तरफ से आ रही है. जिस पर शराब लदी है. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम अचार्य के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी शुरू की गयी़ टीम ने शहर के पटेल गोलंबर पर यूपी नंबर उस ट्रक को पकड़ पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा था.
लेकिन ट्रक का चालक पुलिस को देख ट्रक लेकर भाग खड़ा हुआ. इसके बाद पुलिस ने उसे समाहरणालय गेट के समीप घेर कर पकड़ा. ट्रक पर सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये युवकों में हरियाणा के चालक व खलासी के अलावा खानपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक भी बताया जाता है. जिसकी पहचान तालएघड़ा निवासी लालबहादुर पासवान का पुत्र लखिंद्र पासवान के रूप में की गयी है.
ट्रक में बना रखा था तहखाना : ट्रक की जब तलाशी शुरू की गयी तो उस पर सिर्फ स्क्रैप ही स्क्रैप नजर आया. पकड़े गये ट्रक चालक हिरयाणा के चरखी दादरी निवासी देवेंद्र कुमार एवं खलासी सम्राज कुमार से शुक्रवार की सुबह ट्रक में बने तहखाने का रास्ता पता किया गया. ट्रक के उस तहखाने से कुल 323 कार्टन शराब बरामद की गयी. पुलिस के अनुसार नगर थाना पुलिस के द्वारा पकड़ा गया शराब का यह सबसे बड़ा खेप है.

Next Article

Exit mobile version