चोरी हुए प्याज व लहसुन के साथ पिकअप बरामद

वारिसनगर : मथुरापुर ओपी से सटे बाजार समिति प्रांगण स्थित गद्दी से चोरी की गई प्याज व लहसुन में से करीब आधी सामानों के साथ चोरी में प्रयुक्त पिकअप बरामद करने में सफलता हासिल की. साथ ही, एक इसमें लाइनर की भूमिका में रहे एक आरोपित को जेल भेजा. इस वाबत ओपी अध्यक्ष संजय कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2019 12:48 AM

वारिसनगर : मथुरापुर ओपी से सटे बाजार समिति प्रांगण स्थित गद्दी से चोरी की गई प्याज व लहसुन में से करीब आधी सामानों के साथ चोरी में प्रयुक्त पिकअप बरामद करने में सफलता हासिल की. साथ ही, एक इसमें लाइनर की भूमिका में रहे एक आरोपित को जेल भेजा. इस वाबत ओपी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले को संदेह के आधार पर एक अप्राथमिकी अभियुक्त मथुरापुर के लक्ष्मण सदा को पकड़ा गया.

कड़ी पूछताछ बाद उसकी निशानदेही पर शुक्रवार की रात्रि विभूतिपुर थाने के रमपुरा गांव में छापेमारी की गई. जहां से लूट में प्रयुक्त पिकअप व उसपर लदा 10 बैग लहसुन व प्याज के तीन बैग को बरामद किया गया है. पिकअप व सामानों को जब्त कर ओपी लाया. साथ ही गिरफ्तार आरोपित को जेल भेजा गया.
छापेमारी के दौरान मामले का अनुसंधानक एएसआई बांके बिहारी, टाइगर मोबाइल मसूद अहमद आदि मौजूद थे. बताते चले कि विगत तीन दिसंबर की रात्रि डेढ़ बजे अज्ञात चोरों ने बाजार समिति प्रांगण स्थित एक प्याज लहसुन दुकान का शटर उनार कर तीस बैग में रखे 15 क्विंटल लहसून व प्याज की चोरी कर एक पिकअप पर लादकर चलते बना था.
इस संदर्भ में व्यवसायी ने एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सीसीटीवी फुटेज पर चार लोगों को आरोपित किया है. हालांकि, अभी तक चारों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है, परंतु पुलिस का दावा है कि बाकी बचे सामान सहित सभी आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

Next Article

Exit mobile version