दिल्ली अग्निकांड : बिहार के रहने वाले मृत किशोर का शव मुर्दाघर में मिला

नयी दिल्ली/समस्तीपुर : दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में भीषण आग के बाद 14 वर्षीय मोहम्मद सहमत के परिवारवालों और दोस्तों की तलाश सोमवार को एक मुर्दाघर में खत्म हुई. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले किशोर के जान-पहचान वाले और रिश्तेदार रविवार सुबह से उसकी तलाश कर रहे थे. उनका कहना है कि सहमत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2019 4:45 PM

नयी दिल्ली/समस्तीपुर : दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में भीषण आग के बाद 14 वर्षीय मोहम्मद सहमत के परिवारवालों और दोस्तों की तलाश सोमवार को एक मुर्दाघर में खत्म हुई. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले किशोर के जान-पहचान वाले और रिश्तेदार रविवार सुबह से उसकी तलाश कर रहे थे. उनका कहना है कि सहमत आग लगने के समय उसी इमारत में था.

सहमत के गांव के ही रहने वाले और यहां मायापुरी में एक फर्नीचर फैक्टरी में काम करने वाले मोहम्मद अरमान ने बताया कि हम कल पूरा दिन एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकते रहे, लेकिन इस दौड़-धूप का कोई नतीजा नहीं निकला. उन्होंने कहा, ‘‘आज दोपहर मैंने और सहमत को जानने वाला एक व्यक्ति ने एलएनजेपी अस्पताल के मुर्दाघर में उसके शव की पहचान की.’

ये भी पढ़ें… दिल्ली अग्निकांड : बिहार के मृतकों के शव को घर ले जाने को लेकर रिश्तेदार उलझन में

Next Article

Exit mobile version