चार कुर्की वारंटी समेत आधा दर्जन गिरफ्तार

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर अलग-अलग मामले में चार कुर्की वारंटी एवं थाना कांड संख्या 169/19 के एक अभियुक्त सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. कुर्की वारंटियों में अकहा निवासी युगल पासवान के पुत्र विपिन पासवान, शिवू पासवान का पुत्र जागबली पासवान, सातनपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 1:14 AM

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर अलग-अलग मामले में चार कुर्की वारंटी एवं थाना कांड संख्या 169/19 के एक अभियुक्त सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

कुर्की वारंटियों में अकहा निवासी युगल पासवान के पुत्र विपिन पासवान, शिवू पासवान का पुत्र जागबली पासवान, सातनपुर निवासी रामदास का पुत्र महेश्वर दास व चकसिराय निवासी जयलाल दास का पुत्र वकील दास शामिल हैं. जबकि परोड़िया गांव निवासी सुंदेश्वर दास का पुत्र अंकित कुमार को थाना कांड संख्या 169/19 में गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने कहा कि सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
हसनपुर : थाना क्षेत्र के मालदह गांव के उमेश सिंह सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने दी. मोहिउद्दीननगर : स्थानीय पुलिस ने सोमवार की शाम समकालीन अभियान संचालित कर दो वारंटियों को गिरफ्तार किया़ थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में सिवैसिंगपुर के अजय चौधरी व डेढ़ी बाजार के रामबाबू महतो का नाम शामिल है़ं उक्त दोनों वारंटियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version