भूसा लदे पिकअप वैन की ठोकर से हुई छात्र की मौत, एक जख्मी, सड़क जाम
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर आनंद्गोलवा पथ पर भूसा लदे पिकअप वैन की ठोकर से बुधवार को एक छात्र की मौत हो गयी़ वहीं, एक अन्य छात्र जख्मी हो गया़ घटना को अंजाम देने के बाद चालक फरार बताया जाता है़ मृतक की पहचान कुरसाहा गांव के अमरनाथ राय के आठ वर्षीय पुत्र सोनू […]
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर आनंद्गोलवा पथ पर भूसा लदे पिकअप वैन की ठोकर से बुधवार को एक छात्र की मौत हो गयी़ वहीं, एक अन्य छात्र जख्मी हो गया़ घटना को अंजाम देने के बाद चालक फरार बताया जाता है़ मृतक की पहचान कुरसाहा गांव के अमरनाथ राय के आठ वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी. वहीं, घायल छात्र छात्र रौशन कुमार कारू राय का पुत्र बताया गया है़ घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को लेकर तहकीकात में जुट गयी है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में शव के साथ गांव के पास ही सड़क जाम कर दिया. जिससे आवागमन प्रभावित रहा. हालांकि बुद्धिजीवियों व पुलिस की पहल पर जाम समाप्त हुआ. बाद में पुलिस ने मृतक छात्र की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जख्मी छात्र का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है़ जानकारी के मुताबिक, सोनू और रौशन साइकिल से कुरसाहा स्थित गंगा बालू डिपो के करीब पहुंचा था.
इसी बीच विपरीत दिशा से भूसा लदे पिकअप बीआर 01 बीसी 0452 की चपेट में आ गया़ घटना स्थल पर सोनू बूरी तरह से जख्मी हो गया़ सूचना पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय स्तर पर इलाज कराया, परंतु चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जख्मी रौशन का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है़ चिकित्सकों के मुताबिक वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है़ घटना की सूचना पहुंचे ही स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी़ इधर, घटना को लेकर मृतक छात्र के परिजनों के बीच कोहराम मचा है़