हरियाली यात्रा का दूसरा चरण : मुख्यमंत्री आज मधुबनी, समस्तीपुर व दरभंगा में

मधुबनी/समस्तीपुर/दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मिथिलांचल के दौरे पर आयेंगे. इस दौरान जल-जीवन-हरियाली अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे व विकास कार्यों का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री मिथिलांचल के तीन जिलों मधुबनी, दरभंगा व समस्तीपुर जायेंगे. तीनों जिलों में सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. सीएम सबसे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 8:00 AM
मधुबनी/समस्तीपुर/दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मिथिलांचल के दौरे पर आयेंगे. इस दौरान जल-जीवन-हरियाली अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे व विकास कार्यों का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री मिथिलांचल के तीन जिलों मधुबनी, दरभंगा व समस्तीपुर जायेंगे.
तीनों जिलों में सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. सीएम सबसे पहले समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड के रामापुर महेशपुर स्थित जंगलाही पोखर को देखने पहुंचेंगे. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत इस तालाब का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण किया गया है.
बुधवार को डीएम व अन्य अधिकारियों ने गांव पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. इसके बाद सीएम राजनगर प्रखंड के सिमरी गांव पहुंचेंगे.
बताया जाता है कि सीएम यहां करीब एक घंटे रुकेंगे व जल-जीवन-हरियाली, हर घर नल जल योजना सहित अन्य योजनाओं का भी मुआयना करेंगे. इस दौरान लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद पंचायत सरकार भवन जायेंगे व इसका उद्घाटन करेंगे. सीएम दरभंगा के बेनीपुर प्रखंड के बाराटोल गांव भी जायेंगे. इसके बाद दरभंगा कलेक्ट्रिएट में तीनों जिलों की समीक्षा बैठक भी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version