पटना : जल-जीवन-हरियाली यात्राके क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड पहुंचे. मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत रमापुर महेशपुर ग्राम के जीर्णोद्धार हुए पार्क का भ्रमण किया. मुख्यमंत्री ने पार्क स्थित आधारभूत संरचनाओं का निरीक्षण किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जंगलहिया पोखर के उड़ाही कार्य, जंगलहिया पोखरके भिंडाके चारों तरफ वृक्षारोपण कार्य, पोखर के पश्चिमी किनारे भिंडा पर सीढ़ी निर्माण कार्य, जंगलहिया पोखरके चारो भिंडा पर मिट्टी सह ईंटकरण कार्य, पोखरके उतरी एवं पश्चिमी किनारे तथा पूर्वी एवं दक्षिणी भिंडे पर दो इनलेट का निर्माण कार्य, पोखर के चारो तरफ भिंडा मिट्टीकरण कार्य, घेराबंदी कार्य और वार्ड 5 में हर घर नल का जल निर्माण कार्य एवं जंगलहिया पोखर के पश्चिमी भिंडा पर कैटल ट्रफ निर्माण कार्य समेत कई अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री ने जीविका एवं नाबार्डके द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने पार्क परिसर में वृक्षारोपण किया. जन मानस में पर्यावरणके प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु जीविका दीदियों द्वारा तैयार सांप सीढ़ीके खेल की मुख्यमंत्री ने काफी प्रशंसा की. पार्क से निकलनेके क्रम में मुख्यमंत्री ने बाहरी परिसर में स्प्रींकलर एवं टपकन सिंचाई के साथ कृषिके नवीनतम उपकरणों के नमूनों का भी अवलोकन किया. इस अवसर पर गन्ना उद्योग मंत्री सह समस्तीपुर जिले की प्रभारी मंत्री बीमा भारती, विधायक विद्या सागर सिंह निषाद, विधायक राम बालक सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय, प्रधान सचिव पथ निर्माण अमृत लाल मीणा, सचिव ग्रामीण विकास अरविंद चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्रीके विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, समस्तीपुरके जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.