जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर में 10.3 प्रतिशत हुआ मतदान

मोहनपुर : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंगीभूत गढ़ी महंथ रामेश्वर दास महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की दोबारा मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ़ अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए कुल 15 प्रत्याशी मैदान में थे़ शुरुआत में मतदान की प्रतिशत काफी कम था. धीरे-धीरे मतदान में गति आयी. जिसमें मतदान का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2019 12:05 AM

मोहनपुर : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंगीभूत गढ़ी महंथ रामेश्वर दास महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की दोबारा मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ़ अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए कुल 15 प्रत्याशी मैदान में थे़ शुरुआत में मतदान की प्रतिशत काफी कम था. धीरे-धीरे मतदान में गति आयी. जिसमें मतदान का प्रतिशत 10.3 रहा.

मतदान सुबह दस बजे से शुरू हुई. मतदान से घंटों पूर्व छात्र मतदाता काॅलेज के परिसर के बाहर जमा हो चुके थे़ कालेज पर मतदान को लेकर गहमागहमी रही़ मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे़ साथ ही गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर मतदान की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही थी.

मतदान की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही थी़ छात्र संध के मतदान कार्यक्रम में अब्जर्बर के रूप में महिला कालेज, समस्तीपुर के प्रधानाचार्य डा़ शंभू यादव एवं आरबीएस कालेज के प्रधानाचार्य डा़ इंदुशेखर सिंह थे. दंडाधिकारी के रूप में मोहनपुर बीडीओ मनोज कुमार एवं सीओ चन्द्रकांत सिंह मौजूद थे.

प्रशासनिक व्यवस्था के लिए मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार एवं ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सहित पुलिस बल की मुश्तैदी देखी गयी़ निर्वाचन पदाधिकारी सह प्राचार्य डा़ घनश्याम राय ने छात्रों को शालीनता से धैर्यपूर्वक मतदान करने एवं मतदान में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया है़

Next Article

Exit mobile version