समस्तीपुर : जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खेरबन गांव के गेहूं के खेत मे अर्धनग्न अवस्था में एक महिला का शव बरामद हुआ है. महिला की पहचान नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 जायजपट्टी निवासी उमेसी राम की पत्नी इंदु देवी (50) वर्ष के रूप में की गयी है. शव देख कर लोगों ने आशंका जतायी है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है.
परिजनों के अनुसार, मृतका इंदु देवी गुरुवार रात करीब आठ बजे शौच के लिए घर से निकली थी. लेकिन, देर रात तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन, मृतका का कहीं पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह महिला का शव खेरबन गांव के वार्ड संख्या-3 में एक गेहूं के खेत से बरामद हुआ. वहीं, सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार मिश्र, सब इंस्पेक्टर महानंद सोरेन एवं सुनील कुमार ने मामले की जांच की, तो महिला का कपड़ा भटगामा गांव के नगर परिषद द्वारा बनाये जा रहे अर्धनिर्मित डंपिंग घर से बरामद किया गया. आसपास के लोगों के अनुसार, महिला के साथ भटगामा में कुछ बदमाशों ने नशे में दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर शव को खेरबन के सुनसान खेत में फेंक दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं.