रेल मंडल में तैनात 62 प्वाइंट्स मैन का तबादला

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में कार्यरत 62 कांटे वालों का स्थानांतरण कर दिया गया है. इनमें परिचालन विभाग के कांटे वाले ए व बी संवर्ग के कर्मी शामिल हैं. इसमें हिमांशु शेखर को जनकपुर रोड से कमतौल, मो. कमरुल हक को जयनगर से पंडौल, निवास कुमार को दरभंगा से रुन्नी सैदपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2019 12:08 AM

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में कार्यरत 62 कांटे वालों का स्थानांतरण कर दिया गया है. इनमें परिचालन विभाग के कांटे वाले ए व बी संवर्ग के कर्मी शामिल हैं. इसमें हिमांशु शेखर को जनकपुर रोड से कमतौल, मो. कमरुल हक को जयनगर से पंडौल, निवास कुमार को दरभंगा से रुन्नी सैदपुर, अरविंद कुमार चौधरी को गोखुला से नरकटियागंज, गोपाल राय को मरजदवा से गढपुरा, लालबाबू राम को सीएएमजे से महेसी, श्याम मनोहर चौधरी को हायाघाट से बिरौल, अजय प्रकाश को रुन्नीसैदपुर से राजनगर, ललन कुमार को बैजनाथपुर से रुसेड़ाघाट, कुंदन कुमार को भेलवा से हरनगर, गणेश शंकर विद्यार्थी को बरगैनिया से पचगछिया, मो.सद्दाम हुसैन को रुसेड़ाघाट से ट्रॉफिक स्टोर समस्तीपुर, गोपाल कामत को जीवधारा से साहेबपुर कमाल, कमलेश प्रसाद सिंह को मोतीपुर से कृत्यानंदनगर भेजा गया है.

इसी तरह विजय कुमार महतो को तारसराय से थलवारा, रंजीत कुमार शर्मा को सेमरा से नरहन, राकेश कुमार को महवल से समस्तीपुर, रामबहादुर राम को सीतामढी से लोहना रोड, बालेश्वर राम को कुमारबाग से लोहनारोड, अरुण कुमार को सेमरा से पिपरा, विनोद बिहारी को कपरपुरा से मेहसी, रामजी कुमार को चकिया से समस्तीपुर तबादला किया गया है.
वहीं राजेंद्र प्रसाद का तबादला जोगियारा से मनीगाछी, शोभा देवी को जयनगर से दरभंगा, जीवछ यादव को छौड़ादानों से जयनगर, अशोक कुमार को हरनगर से भगवानपुर देसुआ, मो.शमीम अख्तर को अदापुर से सकरी, मनोज कुमार को थलवारा से मुक्तापुर, प्रभात कुमार को सहरसा से ओलापुर, अखिलेश कुमार को बेतिया से मरजदवा, महादेव मंडल को बेतिया से मनीगाछी, लक्ष्मण पासवान को पिपराहा से खजौली, दिनेश कुमार ठाकुर को पिपराहा, त्रिलोक कुमार को बरगैनिया से बुढमा, सुरेंद्र कुमार दास को धांग से मुक्तापुर, मो. अलाउददीन को बिरौल से साहेबपुर कमाल, आफरी खातुन को लहेरियासराय से समस्तीपुर परिचालन विभाग, भरत को घोड़ासहन से महवल, अशोक कुमार को रक्सौल से दरभंगा, विरेंद्र कुमार को जयनगर से सलौना, विष्णु दास को सगौली से मोतीपुर स्थानंतरित किया गया है. इसके अलावा अन्य नामों में उमाशंकर मंडल, हरेंद्र कुमार यादव, मनोज कुमार मिश्रा, विजय कुमार, उपेंद्र कुमार दास, उमेश कुमार, निरंजन कुमार, सुबोध रविदास, गणेश झा, रंजन कुमार, नंदन कुमार, रामचंद्र प्रसाद यादव, कमलेश प्रसाद सिंह, विवेक कुमार, प्रभात कुमार, गौरव कुमार शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version