हसनपुर व सिंघिया में स्वास्थ्य विभाग का छापा

भनक लगते ही फरारहो गया संचालक... हसनपुर/सिंघिया : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को हसनपुर व सिंघिया प्रखंड में संचालित जांच घरों में छापामारी की. इस क्रम में तीन जांच घरों को सील किया गया. टीम में हसनपुर के सीओ आनंदचंद्र झा, प्रभारी डॉ़ एसएस लाल, डॉ़ राजू कुमार चौधरी, डॉ़ विजय कुमार, सअनि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 1:06 AM

भनक लगते ही फरारहो गया संचालक

हसनपुर/सिंघिया : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को हसनपुर व सिंघिया प्रखंड में संचालित जांच घरों में छापामारी की. इस क्रम में तीन जांच घरों को सील किया गया. टीम में हसनपुर के सीओ आनंदचंद्र झा, प्रभारी डॉ़ एसएस लाल, डॉ़ राजू कुमार चौधरी, डॉ़ विजय कुमार, सअनि विजय सिंह आदि शामिल थे. जानकारी के अनुसार सीएस के आदेश पर टीम के सदस्यों ने हसनपुर बाजार में आस्था जांच घर व सोनू अल्ट्रासाउंड में छापामारी की.

गैर पंजीकृत संस्थान होने के कारण इसे सील कर दिया गया. उधर, सिंघिया में को-ऑपरेटिव बैंक के निकट सृष्टि डिजिटल एवं पीएचसी के निकट दरभंगा डिजिटल अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच रोसड़ा पीएचसी प्रभारी डॉ़ उपेन्द्र राम एवं हसनपुर के पीएचसी प्रभारी डॉ़ अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं मजिस्ट्रेट संतोष कुमार ने की.

भनक लगते ही संचालक फरार हो गया. टीम के सदस्यों ने मौके पर मौजूद कुछ मरीजों से पूछताछ की. बाद में उन्हें केंद्र से बाहर जाने को कहा गया. इसके बाद टीम के सदस्यों ने दोनों केंद्र को सील कर दिया गया है.