समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुरमें शाहपुर पटोरी प्रखंड क्षेत्र के शहर स्थित इंडियन बैंक के निकट बुधवार को उस समय उस समय अफरा तफरी मच गया, जब शिउरा पंचायत के मुखिया जवाहर चौधरी को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा. बताया जाता है कि उक्त पंचायत के वार्ड संख्या- 08 में सात निश्चय योजना के तहत 11 लाख 31 हजार 400 रुपये की लागत से करायेगये विभिन्न कार्यों के एवज में बतौर कमीशन 35 प्रतिशत 1 लाख 16 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे. कार्य पूर्ण हुए कई माह बीत चुके थे.
वार्ड सचिव द्वारा उक्त मुखिया एवं योजना से संबंधित अभियंता से निष्पादित कार्य की मापी कर मापी पुस्तिका में अंकित कर राशि विमुक्त करने की गुहार लगायी जा रही थी. यहां तक कि उक्त योजनाओं की राशि विमुक्ति को लेकर उक्त सचिव द्वारा स्थानीय बीडीओ से भी गुहार लगायी गयी थी. पर नतीजा वही ढाक के तीन पात बनकर रह गयी. अंत में थक हार कर उक्त सचिव ने निगरानी से शिकायत की. शिकायत पर निगरानी के टीम ने उक्त कार्रवाई की. उक्त घटना के बाबत स्थानीय बीडीओ से बात करने का प्रयास किया गया, परंतु मतगणना में व्यस्त रहने के कारण