दीवारों पर स्लोगन लिख कर लोगों में लायें जागरूकता

सरायरंजन : प्रखंड संसाधन केंद्र बथुआ बुजुर्ग में शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज एवं शिक्षकों के साथ 19 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला को लेकर बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता बीइओ राकेश कुमार ने की. इसमें मानव शृंखला निर्माण से पूर्व सभी विद्यालयों में जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 1:01 AM

सरायरंजन : प्रखंड संसाधन केंद्र बथुआ बुजुर्ग में शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज एवं शिक्षकों के साथ 19 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला को लेकर बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता बीइओ राकेश कुमार ने की. इसमें मानव शृंखला निर्माण से पूर्व सभी विद्यालयों में जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन को लेकर छात्र-छात्राओं से प्रभात फेरी निकालने, दीवारों पर स्लोगन लिखवाने एवं लोगों में जागरूकता लाने के कार्य करने का निर्देश दिया है.

बैठक में मानव शृंखला का रोड निर्धारण एवं कला जत्था भ्रमण को लेकर कई रणनीतियां भी तैयार की गई. मौके पर केआरपी रंजना कुमारी, संजीत रजाक, रवि कुमार, मो. शहादत हुसैन, रौशन कुमार रजक, मो. मंजर, कमलेश चौधरी व अन्य लोग उपस्थित थे. मोहिउद्दीननगर : जल जीवन हरियाली मिशन को लेकर बनने वाली मानव श्रृंखला की रूप रेखा तय करने को लेकर बीआरसी परिसर में गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी.
अध्यक्ष प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुकर प्रसाद सिंह ने की. संचालन बीआरपी ओमैर अहमद ने किया़ इस संदर्भ में बीइओ ने सभी सीआरसीसी को अपने अपने क्षेत्राधीन विद्यालयों की सीमा सहित जानकारियां मांगी गयी़ मौके पर सीआरसीसी शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रदीप पंडित, पंकज कुमार, नंदकिशोर राय, मीना कुमारी, मुन्ना कुमारी, रघुवंश राय, नागेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे.
वारिसनगर : बीआरसी में बीइओ सुनील कुमार वर्मा ने की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें जन, जीवन हरियाणी को लेकर प्रस्तावित मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर विचार किया गया. बीआरपी संजय रजक, चंद्रभूषण ठाकुर, राजीव रोशन, राजेश कुमार श्रीवास्तव, मदन बैठा, गणेश कुमार महतो, सुधीर पांडेय, संगीता कुमारी उपस्थित रहे.
हसनपुर : बीआरसी में महादलित अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तत्वावधान में बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड साधनसेवी मो. जाफर ने की. इसमें आगामी 19 जनवरी को होने वाले मानव मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये. प्रखंड साधनसेवी अनिल मिश्रा, केआरपी श्याम सुंदर महतो, संजय कुमार, लालबहादुर चौधरी, प्रदीप कुमार रजक, रंजीत चौधरी, नरेश राम, राज कुमार रजक, मनोज कुमार, शिवम बैठा, दिलीप कुमार, मो. सैफ़ुद्दीन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version