समस्तीपुर : जिंदा बच्चे को मृत बता कार्टन में बंद कर सौंपा

निजी क्लिनिक में हुआ था जुड़वां बच्चों का जन्म अस्पताल के डॉक्टर पर परिजनों ने लगाया आरोप समस्तीपुर : जिंदा बच्चे को मृत बता कर उसे कार्टन में डालकर परिजनों को सौंप दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. बाद में जब तक उस बच्चे को लेकर परिजन दोबारा अस्पताल पहुंचे तब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2019 6:17 AM
निजी क्लिनिक में हुआ था जुड़वां बच्चों का जन्म
अस्पताल के डॉक्टर पर परिजनों ने लगाया आरोप
समस्तीपुर : जिंदा बच्चे को मृत बता कर उसे कार्टन में डालकर परिजनों को सौंप दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. बाद में जब तक उस बच्चे को लेकर परिजन दोबारा अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गयी.
घटना से आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक में हंगामा भी किया. लेकिन स्थानीय लोगों की पहल पर वह वापस घर लौट गये. घटना शहर के मोहनपुर स्थित एक निजी क्लिनिक की बतायी जाती है. शहर के गंडक कॉलोनीबांध मोहल्ला के संदेश सहनी की पत्नी मुन्नी देवी को शनिवार की सुबह प्रसव पीड़ा शुरू होने पर भर्ती कराया गया था. महिला ने वहां जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.
परिजनों के अनुसार जन्म के बाद चिकित्सक ने बच्चों को कमजोर बता इलाज शुरू किया. बाद में दोनों बच्चों को मृत बताकर उसे एक कार्टन में डाल कर परिजनों को सौंप दिया. परिजन अंतिम संस्कार के लिए उनको घर ले आये, जहां कार्टन खोलते ही बच्चे को जिंदा पाकर अचंभित हो गये. आनन-फानन में बच्चे को लेकर दोबारा अस्पताल पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही बच्चों ने दम तोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version