सीएए संविधान के अनुरूप मानवता हमारी पहचान

समस्तीपुर : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि सीएए दोनों सदनों में लंबी बहस के बाद पास होकर कानून बना है. यह संविधान की मूल भावना के अनुरूप है. वोट की राजनीति के कारण कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं.... राय ने बुधवार को स्थानीय परिसदन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 4:56 AM

समस्तीपुर : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि सीएए दोनों सदनों में लंबी बहस के बाद पास होकर कानून बना है. यह संविधान की मूल भावना के अनुरूप है. वोट की राजनीति के कारण कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं.

राय ने बुधवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि सीएए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आये लोगों को नागरिकता देने का कानून है, जो वर्षों से भारत में रह रहे हैं. लेकिन उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. मानवता कहती है कि ऐसे लोगों की मदद होनी चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे देश के किसी भी नागरिक को कोई नुकसान नहीं होगा.