प्लेटफार्म चार-पांच पर रैंप निर्माण कार्य पूरा होने की जगी उम्मीद

पोल हटाने की थी समस्या, टीआरडी ने शुरू किया कार्य तीन साल से पूरा नहीं हो पा रहा था रैंप का निर्माण समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 4 व 5 के बीच बने रैंप के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा होने की आस एक बार फिर जग गयी है. रेलवे की टीआरडी विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 12:42 AM

पोल हटाने की थी समस्या, टीआरडी ने शुरू किया कार्य

तीन साल से पूरा नहीं हो पा रहा था रैंप का निर्माण
समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 4 व 5 के बीच बने रैंप के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा होने की आस एक बार फिर जग गयी है. रेलवे की टीआरडी विभाग की ओर से इसके लिये गुरुवार को शिफ्टिंग का काम शुरू किया है. इसके लिये ब्लॉक लेकर तकनीकी कार्यों को पूरा करने की शुरुआत की गयी. आधा दर्जन से अधिक कर्मी इस कार्य को करने में जुटे हुए थे.
बताते चलें कि समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 4-5 पर बनने वाले रैंप का कार्य लगभग तीन साल से बीच अधर में ही अटका हुआ है. मात्र कुछ फुट की दूरी में रैंप ढलाई का काम नहीं हुआ. जिसके कारण लाखों की लागत से तैयार यह रैंप आम यात्रियों की आवाजाही के लिये उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इसमें तकनीकी समस्याएं आने के कारण रैंप का काम अटक गया था.
टीआरडी की ओर से प्लेटफार्म के विद्युतीकरण के लिये गाड़े गये खंभे रैंप के बीच में आ गये. जिसके बाद इस खंभे को हटाने की आवश्यकता आ पड़ी. एक बार पिलर को शिफ्ट करने की कोशिश की गयी. मगर वह नहीं हो सका. इस बीच प्लेटफार्म संख्या 4-5 के अति व्यस्था के कारण इस पर लंबे समय तक ब्लॉक नहीं दिये जाने के कारण शिफ्टिंग का कार्य भी अटका हुआ था.
लगैज स्कैनर के लिये स्थल निरीक्षण करने पहुंचे कमांडेंट : समस्तीपुर. समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमन त्रिपाठी ने गुरुवार को समस्तीपुर जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर पर लगने वाले लगैज स्कैनर की जगह को लेकर कर्मियों के साथ
मंथन किये.
लगैज स्कैनर को उचित जगह पर लगाने के साथ ही इसकी सुविधा यात्रियों को उपलब्ध हो सके इसकी सख्त हिदायत भी दी. समस्तीपुर जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचकर वहां लगैज स्कैनर के लिये स्थल व इस पर तीनों शिफ्ट में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती किस तरह हो इसको लेकर भी मंथन किया.
श्री त्रिपाठी ने बताया कि लगैज स्कैनर समस्तीपुर जंक्शन पर यात्री सुरक्षा के लिये काफी अहम है. ऐसे में इसे वहां पर लगाया जायेगा जहां से यात्री के सामानों की आसानी तरह से स्कैनिंग हो साथ में यात्रियों को किसी तरह की समस्या नहीं हो. इसके अलावा तीन शिफ्ट में यहां सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जानी है.
बताते चलें कि विगत दिनों ही समस्तीपुर जंक्शन को चार लगैज स्कैनर मिल चुका है. जिसे मुख्य सर्कुलेटिंग एरिया के साथ ही कारखाना गेट की ओर से जंक्शन इंट्री करने वाले यात्रियों के सामानों को स्कैन करने के बाद प्रवेश दिया जायेगा. इस अवसर पर आरपीएफ पोस्ट कमांडर मो. आलम अंसारी, एएसआइ चंदन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version