बैंक कर्मियों की हड़ताल से 10 करोड़ का कारोबार प्रभावित

समस्तीपुर : जिले में बुधवार को अखिल भारतीय केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर बैंकों और डाकघरों में काम काज ठप रहा़ जिले के सभी 268 शाखाओं में काम बाधित रहने के कारण दस करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित रहा़ हालांकि बैंक आम दिनों की तरह खुले थे़ ऑफिसर्स एसोसिएशन हड़ताल पर नहीं थे वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 12:15 AM

समस्तीपुर : जिले में बुधवार को अखिल भारतीय केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर बैंकों और डाकघरों में काम काज ठप रहा़ जिले के सभी 268 शाखाओं में काम बाधित रहने के कारण दस करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित रहा़ हालांकि बैंक आम दिनों की तरह खुले थे़ ऑफिसर्स एसोसिएशन हड़ताल पर नहीं थे वे नीयत समय पर बैंक पहुंच गये़ बैंकों के कलर्क हड़ताल पर रहे़ कर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण आम उभोक्ताओं को बैंकों से निराश लौटना पड़ा़ कर्मियों ने मांगों के समर्थन में धरना भी दिया और नारेबाजी की़ इधर डाक विभाग के कर्मी भी हड़ताल पर रहे़ जिले के सभी 354 डाकघर शाखाओं में कामकाज ठप रहा़ डाकघर मुख्य शाखा के सामने मांगों के समर्थन में डाक कर्मियों ने धरना दिया.

शाहपुर पटोरी :10 सूत्री मांगों के समर्थन में केंद्रीय कर्मचारियों का एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर उप डाकघर के सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहे़ ग्रामीण डाक सेवक,डाक कर्मचारी ग्रुप सी और डी. के सभी कर्मियों ने उपडाकपाल मुकेश कुमार की अध्यक्षता में डाकघर के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया.
संचालन प्रमंडलीय अध्यक्ष केदार चौधरी कर रहे थे़ मौके पर गोपाल कुमार ,संजय सुमन, जालंधर पंडित, राजेश रमन, ममता सिन्हा, महेंद्र राय, सोनी रंजन कुमार, अजय कुमार महतो, रमाकांत राय, संतोष कुमार, विजय कुमार, सुबोध कुमार गिरी, पवन कुमार, विनोद साह, विभाग चौधरी, रामकुमार चौधरी, मोहम्मद रफी, राहुल कुमार सहित सभी डाक कर्मी मौजूद थे.
विद्यापतिनगर : उप डाकघर विद्यापति का मुख्य गेट बंद कर डाक कर्मियों ने धरना दिया़ मौके पर उप डाकपाल सुरेंद्र कुमार, विश्वनाथ महतो, सरोज कुमार सिंह, संजय सुमन, नलिन विलोचन त्रिवेदी, सिंघेश्वर शर्मा, शंभु सिंह, रंजीत कुमार, राजेश कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version