समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना अंतर्गत रतवारा पंचायत के मुखिया मोहम्मद शफी आलम की अज्ञात सशस्त्र हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने बुधवार को बताया कि हत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
आलम पर अज्ञात हमलावरों ने बीती रात्रि करीब दस बजे उस समय गोली चलायी, जब वह अपने घर लौट रहे थे. गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी आलम ने आज सुबह इलाज के दौरान दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया.