729 लीटर शराब व दो देशी कट्टा के साथ तस्कर गिरफ्तार
समस्तीपुर : मुफस्सिल पुलिस ने गुरुवार की रात विशनपुर गांव से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये तस्कर के घर से दो देशी कट्टा के साथ 80 कार्टन में बंद करीब 729 लीटर शराब बरामद की गयी है. पकड़े गये तस्करों की पहचान विशनपुर के महेश कुमार एवं उजियारपुर थाना क्षेत्र के […]
समस्तीपुर : मुफस्सिल पुलिस ने गुरुवार की रात विशनपुर गांव से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये तस्कर के घर से दो देशी कट्टा के साथ 80 कार्टन में बंद करीब 729 लीटर शराब बरामद की गयी है. पकड़े गये तस्करों की पहचान विशनपुर के महेश कुमार एवं उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली निवासी ललित नारायण सिंह के रूप में की गयी है़ शुक्रवार को एसपी विकास बर्मन ने मुफस्सिल थाना पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी
उन्होंने बताया कि गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर में भारी मात्रा में शराब की भंडारण किये जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद सदर डीएसपी प्रितिश कुमार के नेतृत्व में एक छापामार दल का गठन किया गया. इसमें मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम अचार्य के साथ पुअनि सत्येंद्र नारायण शर्मा आदि को शामिल किया गया.
सूचना के आधार पर टीम ने विशनपुर के महेश कुमार के घर में छापेमारी की. घर से 750 एमएल के 11 कार्टन, 375 एमएल के 13 कार्टन, एवं 180 एमएल के 59 कार्टन शराब बरामद की गयी. तलाशी के दौरान पकड़े गये तस्कर महेश के निशानदेही पर दो देशी कट्टा भी बरामद किया गया. पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.