कोसी ब्रिज पर ट्रेनों का परिचालन जल्द

समस्तीपुर जंक्शन के सभी प्रवेश द्वार पर नंबर दर्ज करने का आदेश डेडिकेटेड फ्राइट कॉरीडोर के बाद बढ़ सकती है ट्रेनों की संख्या समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने गुरुवार को समस्तीपुर रेल मंडल का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने कोसी ब्रिज पर जल्द ट्रेनों के परिचालन का संकेत दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2020 12:51 AM

समस्तीपुर जंक्शन के सभी प्रवेश द्वार पर नंबर दर्ज करने का आदेश

डेडिकेटेड फ्राइट कॉरीडोर के बाद बढ़ सकती है ट्रेनों की संख्या
समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने गुरुवार को समस्तीपुर रेल मंडल का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने कोसी ब्रिज पर जल्द ट्रेनों के परिचालन का संकेत दिया. इसकी शुरुआत उन्होंने सहरसा रेलखंड के निरीक्षण के साथ किया. इसके बाद रुसेड़ाघाट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया.
समस्तीपुर जंकशन पर निरीक्षण के क्रम में सभी प्रवेश द्वार पर बाहर से नंबर दर्ज करने का आदेश डीआरएम अशोक माहेश्वरी को दिया. जिससे यात्रियों की आवाजाही सुगम हो सके. स्वचालित सीढ़ी के पास भी संख्या अंकित करने का आदेश दिया. इसके बाद जीएम समस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय पहुंचे जहां मंथन सभागार के उपर बने नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन किया.
उन्होंने रेल मंडल के विभिन्न कर्मचारी यूनियन के साथ मुलाकात कर उनकी मांगों को सुना. समस्तीपुर रेल मंडल के बाद जीएम रेलवे अस्पताल पहुंचे, जहां नव निर्मित डेंटल यूनिट का उद्घाटन किया. इससे पहले जंक्शन पहुंचने पर बेहतर कार्य करने वाले सभी रेल कर्मियों को पुरस्कृत किया. सहरसा में उन्होंने कहा कि डेडिकेटेड कॉरिडोर के निर्माण के बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ सकती है.
मौके पर एडीआरएम एसआर मीणा, सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार, सीनियर डीपीओ ओम प्रकाश सिंह, सीनियर डीइएन आरआर झा, वीके गुप्ता, कमांडेंट अंशुमन त्रिपाठी, राजीव कुमार, पप्पू शर्मा, एओएम टीके मिश्रा, एसएस केपी राय, मनोज कुमार, जयप्रकाश आदि उपस्थित थे. इधर रेलवे के आइजी रविंद्र कुमार वर्मा भी आरपीएफ पोस्ट पहुंचकर वहां निरीक्षण किये. इसमें हेल्पलाइन व बॉडी कैमरा की जानकारी ली.
रोसड़ा जंक्शन पर डीआरएम को दिये कई निर्देश : रोसड़ा. पूमरे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने रूसेरा घाट रेलवे स्टेशन पहुंच कर स्टेशन के बाहरी व भीतरी परिसर का निरीक्षण किया.
उन्होंने बताया कि सहरसा से सुपौल तक परिचालन शुरू कर दिया गया है. अब जल्द ही इसे विस्तारित कर सरायगढ़ तक चलायी जाएगी. सिमरी से मंडन मिश्र स्टेशन तक रेल परिचालन चलने एवं इसका विस्तार सहरसा तक जल्द ही करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसकी विस्तारीकरण से दरभंगा तक जाने में यात्रियों को आसानी होगी.
उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में ही इसे चालू करने की पूरी उम्मीद जतायी. कोसी ब्रिज के निर्मली की ओर जाने वाली एक तरफ का ट्राइल कर लिया गया है. सहरसा की ओर जाने वाली रेलवे ब्रिज का ट्रायल होते ही पुल पर परिचालन चालू कर दिया जाएगा. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वाहन पार्किंग स्थल को कुछ दूर आगे ले जाने का निर्देश दिया. स्टेशन के बाहर रेलवे परिसर में चहारदीवारी करवाने का निर्देश डीआरएम को दिया.
जीएम ने निरीक्षण के उपरांत स्टेशन के रखरखाव एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए स्टेशन अधीक्षक सुमित कुमार एवं कर्मी संजय कुमार राम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर जेडआरयूसीसी सदस्य हरेराम चौधरी, स्टेशन अधीक्षक सुमित कुमार, एएसएम सुभाष कुमार के अलावा कृष्ण राज, पार्षद अरुण कुमार, बालेश्वर सिंह, विनय सिंह, रामाशंकर नायक, अखिलेश कुमार सिंह, अनीश राज, सुंदरम सूर्यवंशी, राजेश पासवान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version