घर में घुसे मनचले की जमकर हुई पिटाई, एक धराया
मोरवा : हलई ओपी क्षेत्र के एक पंचायत में शुक्रवार की देर रात्रि एक घर में घुसे मनचले की जमकर धुनाई कर दी गई. जनप्रतिनिधियों की पहल पर मामले को रफा-दफा किया गया. बताया जाता है कि तीन की संख्या में मनचले बाइक पर सवार होकर एक लड़की के घर पहुंचे. घर में घुसने का […]
मोरवा : हलई ओपी क्षेत्र के एक पंचायत में शुक्रवार की देर रात्रि एक घर में घुसे मनचले की जमकर धुनाई कर दी गई. जनप्रतिनिधियों की पहल पर मामले को रफा-दफा किया गया.
बताया जाता है कि तीन की संख्या में मनचले बाइक पर सवार होकर एक लड़की के घर पहुंचे. घर में घुसने का प्रयास किया. अगल-बगल के लोगों को थोड़ा शक हुआ तो चोर चोर का हल्ला करने के बाद दो युवक बाइक समेत भाग खड़ा हुआ, जबकि तीसरा बाइक समेत पकड़ा गया. लोगों ने धुनाई कर दी.