शिक्षक की बाइक की डिक्की से उड़ाये 49,500 रुपये

रोसड़ा : रोसड़ा में उचक्का गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गये हैं. बाइक की डिक्की से पलक झपकते ही रुपये गायब कर चंपत होने में ऐसे उचक्का महारत हासिल कर चुके हैं. उचक्का गिरोह लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. परिणाम स्वरूप बीती शाम एक शिक्षक विभूतिपुर के कापन निवासी व प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2020 12:01 AM

रोसड़ा : रोसड़ा में उचक्का गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गये हैं. बाइक की डिक्की से पलक झपकते ही रुपये गायब कर चंपत होने में ऐसे उचक्का महारत हासिल कर चुके हैं. उचक्का गिरोह लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. परिणाम स्वरूप बीती शाम एक शिक्षक विभूतिपुर के कापन निवासी व प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया के शिक्षक हरिदेव प्रसाद के मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे कुल 49.500 हजार रुपये उचक्के ने अपनी तकनीक के सहारे लेकर गायब हो गया.

डिक्की खुला देख शिक्षक के होश उड़ गए.लोगों ने उचक्का को खोजने की काफी कोशिश की. परंतु वह नहीं मिला. इस क्रम में गश्ती कर रहे पुलिस को भी लोगों ने रोककर घटना की जानकारी दी. पुलिस पदाधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज व आवेदन देने की बात कह कर चले गये.

यह घटना उस समय घटी जब शिक्षक ने रोसड़ा के स्टेट बैंक से राशि निकालकर अपने एक सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल से बड़ी दुर्गा स्थान चौक के निकट एक मोबाइल दुकान पर पहुंचे. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है.न ही कोई आवेदन उन्हें प्राप्त हुआ है. पुलिस पदाधिकारी भी उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी है.

Next Article

Exit mobile version