समस्तीपुर/ताजपुर : जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में पुलिस ने बुधवार को मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. वहां से एक पूर्ण निर्मित एवं दो अर्धनिर्मित पिस्टल सहित काफी संख्या में मैगजीन-बैरल एवं पिस्टल के अन्य पार्ट्स सहित हथियार बनाने वाला औजार बरामद किया गया है. पुलिस ने गृह स्वामी मो़ मंजूर सहित तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है. बुधवार को सदर डीएसपी प्रितिश कुमार ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि गद्दोपुर में मिनी गन फैक्ट्री चलाये जाने की गुप्त सूचना बाकीमिली थी. इसके बाद बंगरा थानाध्यक्ष अनिल के नेतृत्व में छापेमारी के लिए एक टीम बनायी गयी. टीम में पुअनि. केएन शर्मा, सअनि. नवल किशोर प्रसाद एवं सशस्त्र पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया. टीम ने सूचना के अाधार पर मो. मंजूर के घर में छापेमारी की, जहां से काफी संख्या में हथियार एवं औजार बरामद किये गये.
डीएसपी ने बताया कि पकड़ा गया दो युवक मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का रहने वाला है. उसकी पहचान अप्पू उर्फ इंजमामुल हक एवं राजा उर्फ औरंगजेब के रूप में की गयी है. दोनों हथियार बनाने के कारीगर हैं. गिरफ्तार गृहस्वामी एवं कारीगर ने पुलिस के समक्ष हथियार के कई खरीदारों के नाम के खुलासे भी किये हैं जिसकी पुलिस जांच कर रही है.