समस्तीपुर : फायरिंग कर भाग रहे दो बदमाशों को आक्रोशित भीड़ ने पकड़ कर पीटा

समस्तीपुर के विथान थाने की चंदन पंचायत की घटना पैदल आये अपराधियों ने चलायी गोली, दो लोग हुए जख्मी बिथान (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र की सलाह चंदन पंचायत के सलाह चंदन गांव में बुधवार की सुबह बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की़ गोली लगने से बिंदेश्वरी महतो का 38 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार महतो जख्मी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2020 5:39 AM

समस्तीपुर के विथान थाने की चंदन पंचायत की घटना

पैदल आये अपराधियों ने चलायी गोली, दो लोग हुए जख्मी

बिथान (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र की सलाह चंदन पंचायत के सलाह चंदन गांव में बुधवार की सुबह बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की़ गोली लगने से बिंदेश्वरी महतो का 38 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार महतो जख्मी हो गया़ घटना के बाद भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने खदेड़ना शुरू किया़ इस दौरान दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया़ दोनों की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया़

अन्य बदमाश वहां से निकलभागे़ घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे़ पुलिस दोनों अपराधियों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में उसका इलाज कराया़ पकड़े गये अपराधियों की पहचान बेगूसराय जिले के छौड़ाही ओपी क्षेत्र की अमारी पंचायत के पीरनगर गांव के जयप्रकाश महतो के पुत्र बृजेश कुमार एवं ब्रह्मदेव महतो के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है.

अपराधी की गोली से जख्मी राजीव कुमार महतो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिथान लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया़

राजीव सुबह डीजल खरीद कर घर लौट रहा था. त्रिवेणी महतो के घर के पास घात लगाये अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें युवक की पीठ में दो गोली लगी. वह जमीन पर गिर गया़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहरियार अख्तर ने घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं. डीएसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचकर अपराधी को कब्जे में लेकर अन्य अपराधी को गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version