महिला की हत्या कर शव गायब करने की प्राथमिकी, ससुरालवालों पर लगाया आरोप
सिंघिया : थाना क्षेत्र के पिपरा गांव से नवविवाहिता की हत्या कर लाश गायब करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में दरभंगा जिला के बहेड़ा थाना क्षेत्र के रढियाम गांव निवासी सत्य नारायण यादव की पत्नी छोटकी देवी ने थाने में आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि करीब दो साल पहले […]
सिंघिया : थाना क्षेत्र के पिपरा गांव से नवविवाहिता की हत्या कर लाश गायब करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में दरभंगा जिला के बहेड़ा थाना क्षेत्र के रढियाम गांव निवासी सत्य नारायण यादव की पत्नी छोटकी देवी ने थाने में आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि करीब दो साल पहले अपनी पुत्री ममता कुमारी (24) की शादी समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में संजय यादव के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद पुत्री को ससुराल के लोग प्रताड़ित करने लगे.
जानकारी मिलने पर बेटी को विदा कर मायके ले आयी. सामाजिक एग्रीमेंट कराने के बाद लड़की की बिदागिरी की. 20 जनवरी को समधी नंदकिशोर यादव ने फोन कर कहा कि आपकी लड़की रात के बारह बजे घर से भाग गई है. दमाद संजय यादव ने जानकारी दी कि खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका. महिला की मां ने शंका जाहिर करते हुए कहा है कि सुमित कुमार यादव, नंदकिशोर यादव, अशोक कुमार यादव, रामदास देवी, शिव कुमार यादव,
खुशबू देवी समेत कुछ अज्ञात लोग मिलकर पुत्री को जान से मार कर लाश को लापता कर दिया है. लाश को छुपाने के लिए भागने का बहाना बना रहे हैं. इस संबंध में प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.