समस्तीपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने उजियारपुर के सैदपुर गांव से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि गुरुवार को उन्हें उजियारपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर में शराब की बड़ी खेप उतारे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद उत्पाद निरीक्षक सुभाष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापामार दल का गठन किया गया.
Advertisement
उजियारपुर के सैदपुर में मारा छापा, 309 लीटर शराब जब्त
समस्तीपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने उजियारपुर के सैदपुर गांव से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि गुरुवार को उन्हें उजियारपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर में शराब की बड़ी खेप उतारे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद उत्पाद निरीक्षक […]
इसमें उत्पाद निरीक्षक के साथ-साथ सअनि त्रिभुवन चौधरी एवं अन्य कर्मियों को शामिल किया गया. टीम ने सूचना के आधार पर गांव में छापेमारी की. सैदपुर के गंगा विशुन राय के यहां से 34 कार्टन शराब बरामद किया गया. हालांकि कारोबारी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका.
छापामारी से पूर्व ही कारोबारी फरार हो चुका था. उसके विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उजियारपुर : थाना क्षेत्र के चंदौली गांव से गुरुवार की रात पुलिस ने एक बोलेरो पकड़ा है. जिससे चार कार्टन शराब बरामद किया गया है. वहीं एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है़
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मालती गांव के मनोज कुमार सिंह के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है. उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गुरुवार की रात गांव में छापेमारी के लिए निकली थी. इसी बीच एक बोलेरो से कूदकर कुछ लोग भागते हुए दिखे.
इसके बाद पुलिस ने बोलेरो के साथ एक युवक को पकड़ लिया. बोलेरो से तलाशी के दौरान चार कार्टन शराब बरामद की गयी़ थानाध्यक्ष ने कहा कि इस घटना को लेकर बोलेरो के ऑनर चंदौली निवासी स्वर्गीय रामअवतार सिंह के पुत्र संतोष कुमार सिंह उर्फ गोलू के साथ गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश सहित कई लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement