कल्याणपुर : थाने के जखड़ा गांव में एक विवाहिता की हत्याकर लाश गायब कर दिया गया है़ इस संबंध में विवाहिता के पिता मुफस्सिल थाने के पुनास निवासी रंजीत राम ने कल्याणपुर पुलिस को आवेदन दिया है.
कहा गया है कि उनसे अपनी पुत्री 23 वर्षीय सोनी कुमारी की शादी चार वर्ष पूर्व जखड़ा के रंजीत राम से की थी़ शादी के बाद दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी को बराबर प्रताड़ित किया जा रहा था़ इसको लेकर कई बार सामाजिक स्तर पर समझौता भी कराया गया़ बावजूद उसे ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था़.
27 जनवरी 2020 उसकी बेटी के एक पड़ोसी द्वारा पुत्री को मार देने की सूचना दी गयी़ सूचना पर जब जक्षड़ा गांव अपने बेटी के घर पहुंचा तो घर में ताला लटक रहा था़ घर के सभी लोग फरार थे़ पिता ने कल्याणपुर पुलिस को दिये आवेदन में पुत्री की हत्याकर लाश गायब कर देने का आरोप लगाया है़ आवेदन में पति सहित दो अन्य लोगों को भी आरोपित किया गया है़ थानाध्यक्ष बज्रकिशोर सिंह ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है.